हावड़ा के निवेदिता ब्रिज टोल प्लाजा पर सोमवार को तेज रफ्तार यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दरअसल, दुर्गापुर से कोलकाता जा रही यह बस अचानक नियंत्रण खो बैठी और ब्रिज के रेलिंग से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि कई यात्री बस से बाहर गिर पड़े. इस हादसे में कम से कम दस लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.