महाराष्ट्र के जालना में निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. यहां एसएसटी टीम और चंदनझिरा पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान छत्रपति संभाजीनगर चौफुली टोल नाके पर एक कार को रोका गया. तलाशी ली गई तो पुलिस को एक संदिग्ध बॉक्स मिला. जब उसे खोला गया तो उसमें नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं, यह देखकर पुलिस अधिकारी हैरान रह गए. जब गिनती की गई तो 98 लाख रुपये कैश निकले. इस नकदी को तुरंत चंदनझिरा पुलिस थाने ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग को सूचना दी है. पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब पवार ने बताया कि पंचनामा बनाकर सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. चुनावी माहौल में इतनी बड़ी रकम मिलने से शहर में हलचल मच गई.