पाकिस्तान अधिकृत जम्मू यानि (POK) और कश्मीर के रावलकोट इलाके में लश्कर ए तैयबा आतंकी ग्रुप के लिए नए लॉन्चपैड बनाए जा रहे हैं. ये वही लॉन्चपैड हैं जिन्हें भारत की सेना ने पहले ध्वस्त किया था. अब लश्कर अलग-अलग मरकज की आड़ में आतंकवादियों को छिपाने, प्रशिक्षित करने और जम्मू-कश्मीर में भेजने की योजना बना रहा है.