नीतीश सरकार पर बरसते हुए खेसारी यादव ने कहा कि 15 साल किया क्या आपने? सड़क पर लोगों का व्यवहार नेताओं के चेहरे देखकर नहीं बल्कि उनकी जमीन से जुड़े कामों से निर्धारित होता है. केवल दिखावे या भाषण से कोई सेवा नहीं होती, बल्कि असली सेवा दिल से होती है.