केरल में ढाई हजार से ज्यादा मंदिरों का प्रबंधन देखने वाले दो मंदिर बोर्ड्स ने एक खास फूल चढ़ाने या प्रसाद के तौर पर देने पर प्रतिबंध लगाया है. ये ओलिएंडर फूल हैं, जो कनेर के परिवार से हैं. कथित तौर पर इसकी पत्तियां चबाने से एक नर्स की मौत हो गई.