करुण नायर ने IPL मैच खेलने के लिए की थी विनती. इसका खुलासा दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमांग बदानी ने की है. 13 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ करुण इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान में उतरे थे और उन्होंने अपनी पारी से रंग जमा दिया.