यह कहानी कानपुर की उस महिला की है, जिसने राज मिस्त्री के प्यार में अपने करोड़पति हसबैंड की हत्या करवा दी. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महिला पिंकी ने एक बार पहले पति राजेश को जहर दिया था, इसके बाद दो बार सुपारी भी दी थी, लेकिन सुपारी लेने वाला पैसे लेकर भाग गया था.