पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में एक निजी शिक्षक की हैवानियत सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. अंडाल थाना क्षेत्र के जामबाद इलाके में एक नाबालिग छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षक मासूम छात्र को निर्दयता से पीट रहा है. बताया गया कि आरोपी शिक्षक निरज बर्णवाल जामुड़िया थाना क्षेत्र के पड़ाशिया गांव का रहने वाला है.