इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी शनिवार को फिर फट पड़ा, जिसके बाद राख का गुबार सात किलोमीटर ऊपर तक फैल गया। विस्फोट के कारण आसपास के 8 गांवों में राख की बारिश हुई और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। माउंट मेरापी, जो दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, 2010 में भी बड़े विस्फोट के कारण 347 लोगों की जान ले चुका था। इस वीडियो में देखिए माउंट मेरापी के ताजा विस्फोट की डरावनी तस्वीरें और इस खतरनाक ज्वालामुखी से जुड़े दिलचस्प तथ्य।