गाजियाबाद के मुरादनगर थाने के सामने रवि शर्मा नाम के युवक को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता ने बताया कि रवि का सड़क किनारे खड़ी कार को साइड में करने को लेकर मोंटी और अजय से विवाद हुआ था. उन्होंने रवि के घर पर फायरिंग की. बीती रात वह परिजनों के साथ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने आया था. तभी वहां दोनों आरोपियों ने गोलीबारी कर दी. उस वक्त पुलिसवाले भी मौजूद थे लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया.