हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में पुलिस काफिले पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना उस वक्त हुई, जब रुड़की जेल में बंद कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को कड़ी सुरक्षा के बीच लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. जैसे ही पुलिस वाहन लक्सर फ्लाईओवर के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में अपराधी विनय त्यागी को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग की चपेट में आकर पुलिस काफिले में शामिल दो कांस्टेबल भी घायल हो गए.