यूपी के ग्रेटर नोएडा में के कासना औद्योगिक क्षेत्र में दो नकली पानी की फैक्ट्री को पकड़ा गया है. यहां बिना लाइसेंस के चल रही दो फैक्ट्रियों में बिसलेरी जैसी दिखने वाली बोतलों में पानी भरकर उन्हें बिलसेरी और ब्लेसरी के नाम से पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था. खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस पूरे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए करीब 13 हजार से ज्यादा नकली बोतलें बरामद की हैं.