ग्रेटर नोएडा में एक परिवार के चार सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ने पर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज करा रही दीपिका कसाना ने बताया कि 25 मई को उन्होंने अल्फा कमर्शियल बेल्ट स्थित एक दुकान से मोमोज़ खरीदे और घर पर परिवार के साथ खाए. कुछ देर बाद ही दीपिका, उनके भाई विनय भाई की पत्नी पारुल कसाना और मां मुनिता कसाना की तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने इसे साफ तौर पर फूड पॉइजनिंग बताया है, जो संक्रमित खाद्य पदार्थ के सेवन से होती है. परिवार ने फूड डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई है.