उत्तरी गोवा के धारगल नेशनल हाईवे 66 पर एक एसिड अटैक में 17 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. सुबह करीब साढ़े सात बजे कॉलेज के लिए निकले छात्र ऋषभ उमेश शेट्टी पर बाइक से आए एक शख्स ने अचानक कैमिकल फेंक दिया जिससे वह झुलस गया