उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियार तस्करों के गैंग का पर्दाफाश किया है. मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पच्चास-पच्चास हजार रुपये के गाजीपुर का रहने वाला इनामी बदमाश रोशन यादव और वाराणसी का रहने वाला रोहित यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी जिम संचालक और कारोबारी अरविंद यादव की हत्या में शामिल थे.