रूस के खिलाफ फ्रांस ने अपनी सैन्य ताकत दिखाना शुरू किया है. जनवरी में फ्रेंच नौसेना ने पश्चिमी भूमध्य सागर में एक महत्वपूर्ण बोर्डिंग ऑपरेशन किया जहां उन्होंने रूसी तेल ले जा रहे जहाज कच को जब्त किया. यूरोप ने रूसी तेल पर पाबंदी लगाई हुई है और शक था कि यह जहाज शैडो फ्लीट का हिस्सा है. फ्रांस नेवी के मल्टी रोल हेलीकॉप्टर की मदद से कमांडो ने जहाज पर तेजी से कब्जा किया. ऑपरेशन ब्रिटेन के साथ एक संयुक्त मिशन था जिसमें फ्रांस ने उच्च जोखिम की बोर्डिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.