हरियाणा में रेवाड़ी के धारूहेड़ा सेक्टर-6 में एक खाली प्लॉट में खड़ी 4 बसों में अचानक आग लग गई. जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि देखते-ही-देखते चारों बसें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग इतनी तेज थी कि नुकसान से बचा नहीं जा सका. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.