यूपी के बलिया जिले में 50 साल की माया देवी बलिया थाना कोतवाली पहुंची और पुलिस को बताया कि उसके पति देवेंद्र कुमार सेना के BRO विंग से रिटायर्ड हैं. वह अपनी बेटी को लाने के लिए बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन गए थे. मगर वो अभी तक वापस लौटकर घर नहीं आए हैं और उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है. जब पुलिस ने मामले की छानबीन की, तो जो सच सामने आया उसने सबके होश उड़ा दिए.