बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र अपने फॉर्महाउस में कविताएं लिखते और उन्हें रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे. अब फिल्म 'इक्कीस' के मेकर्स ने उनकी कविता को फिल्म में सबसे खास जगह देते हुए ट्रिब्यूट दिया है. मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धर्मेंद्र की पंजाबी भाषा में लिखी हुई इमोशनल कविता, उनकी ही आवाज में सुनाई दे रही है.