यूपी से ससुर-बहू की आशिकी का एक और मामला सामने आया है. पेशे से टैक्सी चालक इटावा के ग्राम पूरनपुरा निवासी जितेंद्र कुमार की शादी 2014 में हुई थी और उनके 3 बच्चे हैं. 3 अप्रैल को जब जितेंद्र कार लेकर कानपुर गया हुआ था. उसी दौरान उसकी पत्नी दोनों बेटियों को लेकर गायब हो गई. वहीं बेटे को घर पर ही छोड़ दिया. तभी पता चला कि परिवार के एक और सदस्य और महिला के चाचा सुसर नंदराम भी गायब हैं. जांच में पता चला कि महिला अपनी इच्छा से नंदराम के साथ गई है.