उत्तर प्रदेश में एटा से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्रेमिका शिवानी से मिलने पहुंचे उसके प्रेमी दीपक को परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद गुस्से में दीपक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर निर्मम हत्या कर दी गई. साथ ही उन्होंने शिवानी की भी जान ले ली. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और आरोपी परिजन घर छोड़कर फरार हो गए.