दिल्ली के शाहदरा इलाके के राम नगर एक्सटेंशन में एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके घर में हत्या कर दी गई. 4 जनवरी 2026 की रात करीब 12:30 बजे पुलिस को कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि घर में पति पत्नी बेहोश पड़े हैं, संभवतः उनकी मौत हो चुकी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो तीसरी मंजिल पर दो अलग अलग कमरों में 75 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बंसल और उनकी 65 वर्षीय पत्नी प्रवेश बंसल के शव मिले. वीरेंद्र बंसल के चेहरे पर चोटों के निशान पाए गए हैं. क्राइम टीम और एफएसएल ने घटनास्थल की जांच कर सबूत जुटाए. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस लूट समेत सभी पहलुओं से जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.