ईडी ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी की विभिन्न कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सात हजार पांच सौ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियों को कुर्क किया है. यह कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, नोएडा, हैदराबाद, गाजियाबाद सहित कई शहरों में हुई है. ईडी का आरोप है कि अनिल अंबानी की कंपनियों ने लगभग बीस हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है.