गया में डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर से कार्रवाई की गई. प्रशासन ने KP रोड, पीरमंसूर रोड, कोयरी बारी और दिग्घी तालाब रोड समेत कई प्रमुख सड़कों पर दुकानों के अवैध निर्माण और फुटपाथ कब्जे को हटाया. मॉल के बाहर अवैध सीढ़ियां और सड़क पर लगे अस्थायी ढांचे भी ध्वस्त किए गए. इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया. अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे कब्जा किए जाने से आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही थी और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती रहती थी.