बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बकरीद पर बलि प्रथा के विरोध में कहा कि हम किसी भी प्रकार की बलिप्रथा के पक्ष में नहीं हैं. हम बकरीद के भी पक्ष में नहीं हैं. इस बयान पर यूपी के मुरादाबाद में पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने तीखी प्रतिक्रिया दी कहा कि ऐसे लोग मुसलमानों को गालियां देकर ध्यान आकर्षित करते हैं और शायद बड़ा पद पाने की होड़ में हैं. हसन ने यह भी कहा कि हर कोई योगी आदित्यनाथ नहीं बन सकता और ऐसी बयानबाजी से पहले सोचना चाहिए.