बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र संग सलमान खान का रिश्ता बेहद खास रहा. कई मौकों पर सलमान उन्हें अपना पिता समान बता चुके हैं, वहीं धर्मेंद्र के दिल में अगर किसी एक एक्टर के लिए बेहद खास जगह थी, तो वो सलमान खान थे.