विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था का अनोखा दृश्य एक बार फिर देखने को मिला. हरियाणा के गुड़गांव से आए श्रद्धालु सोनू गुर्जर ने भगवान महाकाल को विशेष भेंट अर्पित की. श्रद्धालु सोनू गुर्जर ने मंदिर में पांच किलो चांदी से बना एक मुकुट, दो नाग आकृति के कुंडल और सात मुंडों की माला दान में दी.