उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. शव मिलने के कुछ घंटे बाद उसके घर में उसकी पत्नी की लाश भी बिस्तर पर मिली. मृतक की पहचान 32 साल के जितेन्द्र कुशवाहा निवासी महथापार के रूप में हुई. अपने सुसाइड नोट में जितेंद्र ने लिखा है कि उसने पत्नी को मार दिया क्योंकि वो कैरेक्टरलेस हो गई थी. इसमें और किसी का हाथ नहीं है.