दिल्ली के शाहदरा में डबल मर्डर मामले में मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया है कि वारदात के वक्त वो घर की पहली मंजिल पर थे. उन्होंने कहा- हमले के वक्त मैं घर पर ही था,खाना खा रहा था. हमलावर हमारा रिश्तेदार ही है. मास्टरमाइंड मेरा ही भतीजा लगता है.