दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल से एक हैरान करने वाला कत्ल का मामला सामने आया है, जहां भर्ती एक मरीज रियाजजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर गई दी गई. इस वारदात को लेकर अब चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. पुलिस के मुताबिक, सर्जरी वार्ड में रियाजजुद्दीन के बेड के ठीक सामने वाले बेड पर घोषित बदमाश वसीम भी मौजूद था. हमलावर उसी को मारने के लिए अस्पताल के अंदर घुसे थे, लेकिन गलती से मरीज रियाजजुद्दीन की हत्या कर भाग गए.