दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 15 साल के छात्र व्योम की हत्या कर दी गई. घटना की शुरूआत कुछ दिनों पहले व्योम और आरोपी छात्रों के बीच एक मामूली झगड़े से हुई थी. शुक्रवार की सुबह भी झगड़ा हुआ. इसके बाद दोपहर में आरोपी छात्रों ने कुछ अन्य लड़कों को साथ लाकर व्योम पर जमकर हमला किया, घूंसे लात से पीटा. घायल अवस्था में व्योम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों और हालत बिगड़ने के कारण उसने दम तोड़ दिया.