उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके दो साथी पुलिस की घेराबंदी में दबोचे गए. यह वही गिरोह है जो बीते कुछ दिनों से नेशनल हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरोह का पर्दाफाश कर तीनों को पकड़ लिया है.