केन्या के सूखाग्रस्त इलाकों में गायों की जगह ऊंट ले रहे हैं. 2015 से चल रहे कार्यक्रम के तहत 5,000 सोमाली ऊंट बांटे गए, जो सूखे में भी दूध देते हैं. पौष्टिक Camel Milk ने बच्चों में कुपोषण घटाया और झगड़ों को कम किया, बन गया नई आजीविका का सहारा.