जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. श्रीनगर में तापमान -6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे इलाके में ठंड का असर बढ़ गया है. कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में नाले, झरने और पानी की पाइपलाइन जम गई हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक हफ्ते तक ठंड का दौर जारी रहेगा. बर्फबारी के बाद रामबन में सैलानियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और वे बड़ी संख्या में यहां मस्ती और आनंद लेने आ रहे हैं. यह ठंडा मौसम यहां के लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए खास अनुभव लेकर आया है.