वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के सुपरस्टार रेसलर जॉन सीना ने ऐतिहासिक अचीवमेंट हासिल की है. सीना 17वीं बार WWE के चैम्पियन बने हैं. अपने आखिरी रेसलमेनिया में सीना ने ये कारनामा कर दिखाया. सीना ने रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स को हराया.