सीएम योगी ने महाकुंभ में सुरक्षाबलों की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन में अपराधों पर नियंत्रण करने, कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और सामाजिक सौहार्द स्थापित करने में उत्तर प्रदेश पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल और अन्य सुरक्षाबलों ने सराहनीय भूमिका निभाई है. विशेष रूप से बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए इन सुरक्षा बलों ने विशेष प्रयास किए.