पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते समय जूते न उतारने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह संस्कृति के खिलाफ है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विपक्ष के नेता हमारे राज्य में आए हैं, उन्हें आना चाहिए, यह लोकतंत्र है. सभी को आने का अधिकार है. उन्होंने अपनी दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की और जूते नहीं उतारे यह मुझे शोभा नहीं देता. यह हमारे संस्कारों के खिलाफ है उन्हें इसका ध्यान रखना चाहिए था.