CBSE ने 11वीं-12वीं Legal Studies सिलेबस से तीन तलाक, राजद्रोह और धारा 377 जैसे पुराने कानून हटाए. अब छात्र BNS, BNSS, BSA, अहम न्यायिक फैसले और हालिया कानूनी सिद्धांत पढ़ेंगे. बदलाव NEP 2020 के अनुरूप है.