कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार आतंकी निज्जर हत्याकांड में भारत के शामिल होने का आरोप दोहरा रहे हैं. हालांकि, कनाडा की तरफ से इन आरोपों को लेकर अब तक कोई भी साक्ष्य पेश नहीं किए गए हैं. कनाडा की मीडिया में दावा किया जा रहा है कि कनाडा की सरकार के पास भारतीय राजनयिकों की बातचीत का रिकॉर्ड मौजूद है जो सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है.