उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में सोमवार को एक अनोखा और चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जिसने राहगीरों को कुछ देर के लिए दहशत में डाल दिया. यहां सोनीपत- मेरठ रोड पर खाने की तलाश में घूम रहा एक सांड अचानक सड़क किनारे पड़े एक बड़े ड्रम में सिर डाल बैठा. लेकिन ड्रम में कुछ इस तरह फंसा कि उसका पूरा सिर, यहां तक कि सींग भी अंदर घुस गए और सांड बेकाबू हो उठा. शुरुआत में लोगों को समझ ही नहीं आया कि सड़क पर अचानक हड़कंप क्यों मच गया है. वाहन तेज ब्रेक लगाने लगे, लोग दूर-दूर भागने लगे और कुछ तो अपनी दुकानें बंद कर भागते दिखे.