बिहार में वोटिंग के बाद अब सबकी नजर परिणाम की ओर है. एग्जिट पोल और महिला वोटर्स पर बात करते हुए BJP नेता तारकिशोर प्रसाद ने बोला कि 'मतदान के दिन बिहार में जब हम दौरे पर थे, महिलाओं के चेहरे की मुस्कान साफ दिखा रही थी कि NDA की सरकार हर हालात में बिहार में बनेगी.