वो 17 फरवरी 2024 का दिन था. बिहार का एक जिला है बेगूसराय. उस जिले में एक गांव है गोविंदपुर. वहां उस दिन एक शादी हो रही थी. मंडप सजा हुआ था. चारों तरफ मेहमान मौजूद थे. तभी वहां गोलियां चलने लगी. और जब गोलियों की आवाज़ थमी तो वहां तीन लाशें पड़ी थीं. जिनमें एक महिला की लाश थी और दो पुरुषों की.