भोपाल से एक अजब ही मामला सामने आया है. शेखर नाम के युवक का आरोप है कि नीलोफर ने श्रेया बनकर उससे धर्म छिपाते हुए संबंध बनाए और अब शादी करने और धर्म बदलने का दबाव बना रही है. इतना ही नहीं वह पहले से शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे भी हैं. जबकि युवती का दावा है कि दोनों 4 साल से रिलेशनशिप में हैं और शेखर को पहले से ही उसके धर्म के बारे में मालूम था. अब पुलिस जांच में जुटी हुई है.