उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. नगर कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में तीन युवकों ने अपने ही दोस्त को पहले शराब पिलाई फिर जुए में उससे 40 हजार रुपये हड़प लिए और बाद में चौथी मंजिल से फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल युवक मोनू (25) को लखनऊ के लोहिया ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.