उत्तर प्रदेश में बहराइच में रात में घर की छत पर सो रही 48 साल की महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुआ महिला को घसीटकर छत से नीचे और फिर झाड़ियों में ले गया और उसकी जान ले ली. महिला के मासूम बच्चे ये सब देखकर चिल्लाए तो गांव के लोग पहुंचे. खोजबीन शुरू हुई तो महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों में मिला. घटना के बाद गांव में दहशत है और तेंदुए को पकड़ने की मांग हो रही है.