बिहार में बगहा के रामनगर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भावल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पढ़ाई के दौरान एक सांप क्लासरूम में दाखिल हो गया. फुफकार की आवाज सुनते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई. इतिहास की कक्षा चल रही थी. शिक्षक पठन-पाठन में व्यस्त थे और बच्चे कॉपी में लिख रहे थे. तभी दरवाजे से होते हुए सांप अंदर आ गया. अचानक सामने आए दृश्य से बच्चे सहम गए.