बैद्यनाथ धाम की स्थापना रावण की एक गलती के कारण हुई — जानिए कैसे भगवान शिव ने त्रेतायुग में रावण को दिया था एक विशेष शिवलिंग और क्यों वह झारखंड के देवघर में ही स्थापित हो गया. इस वीडियो में जानिए बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ की पौराणिक कथा, दर्शन का समय और यात्रा से जुड़ी जानकारी.