अर्चना पूरन सिंह इन दिनों दुबई वेकेशन से अपने व्लॉग शेयर कर रही हैं. वो दुबई में पति और दोनों बेटों संग घर ढूंढती नजर आईं. दुबई में अर्चना और उनके परिवार ने कई लैविश अपार्टमेंट देखे. हालांकि अर्चना ने व्लॉग में बताया कि फिलहाल उन्होंने कोई प्रॉपर्टी फाइनल नहीं की है.