मोकामा विधानसभा सीट पर जेडीयू के अनंत सिंह बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. उनके और राजद उम्मीदवार सूरजभान सिंह के बीच सियासी टकराव काफी तेज है. यह सीट भूमिहार बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है जहां बाहुबली नेताओं की भूमिका चुनाव को और संग्रामपूर्ण बनाती है.