अमरावती से दिल दुखा देने वाला मामला सामने आया है. नागपुर की रहने वाली 32 साल की महिला स्वास्थ्य अधिकारी शुभांगी की शादी 2011 में बैंक मैनेजर निलेश तायवडे से हुई थी. परिजनों का आरोप है कि दूसरी बार लड़की होने के बाद से ही शुभांगी को पति, सास, देवर, ननद और एक मित्र द्वारा ताने देकर प्रताड़ित किया जा रहा था. इससे तंग आकर शुभांगी ने अपनी बच्ची के झूले की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी. शुभांगी को दो बेटियां हैं, जिनमें से छोटी बेटी मात्र 13 महीने की है.